अलूर में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में भारत ए ने स्टंप्स तक 4 विकेट पर 322 रन बनाए। भारत के लिए हनुमा विहारी ने शानदार नाबाद शतक जमाया। हनुमा विहारी 138 और श्रीकर भरत 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टॉस जीतकर मेहमान टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। भारत के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। उस समय टीम इंडिया का कुल स्कोर 1 रन था। पृथ्वी शॉ भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहां से श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी ने मोर्चा सँभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद विहारी का साथ देने के लिए अंकित बावने आए और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की। अंकित 80 रन बनाकर आउट हुए लेकिन हनुमा विहारी अपना शतक पूरा करने के बाद भी टिके रहे। 257 रनों के कुल स्कोर पर भारत का का चौथा विकेट गिरा। अंतिम सत्र में हनुमा विहारी (138*) और श्रीकर भरत (30*) ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। पहले दिन पूरे 90 ओवरों का खेल हुआ और भारत ने 322/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और यह मेहमान टीम के लिए अच्छी खबर नहीं कही जा सकती। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑलिवर, नोर्त्जे और मुथुस्वामी ने 1-1 सफलता प्राप्त की। हनुमा विहारी काफी शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में उन्हें दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम किस तरह गेंदबाजी करती है यह देखने वाली बात होगी। पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ने पारी से जीत दर्ज की थी इसलिए मेहमान टीम पर मानसिक दबाव भी रहेगा। संक्षिप्त स्कोर भारत ए: 322/4 (हनुमा विहारी 138*)