IND 'A' v SA 'A', दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ए बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर

अलूर में भारत ए के खिलाफ चल रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 3 विकेट पर 219 रन बनाए। वे पहली पारी के आधार पर अभी भारत से 126 रन पीछे हैं। मेहमान टीम के रैसी वैन डर डसेन 18 और रूडी सेकंड 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। इससे पहले भारत के छह विकेट महज 23 रन जोड़कर आउट हो गए। कल के नाबाद बल्लेबाज हनुम विहारी 148 रन बनाकर आउट हुए। उनके साथ खेल रहे श्रीकर भरत 34 रन बनाकर चलते बने। बचे हुए चार बल्लेबाज एक के बाद एक कर आउट हुए और पूरी भारतीय पारी 345 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑलिवर ने 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा नोर्टजे ने 2 विकेट हासिल किये। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दक्षिण अफ़्रीकी टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। उनके ओपनर बल्लेबाज पीटर मलान बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। इसके बाद सैरल एर्वी (58) और हुबैर हमजा (93) ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इनके आउट होने के बाद रैसी वैन डर डसेन (18*) और रूडी सेकंड (35*) ने पारी सम्भाली और कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक स्कोर 219/3 था। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाया।भारत की पहली पारी में बने स्कोर से मेहमान टीम अभी भी 126 रन पीछे है। संक्षिप्त स्कोर भारत ए: 345/10 (विहारी 148, ऑलिवर 63/6) दक्षिण अफ्रीका ए: 245/3 (हमजा 93, चहल 62/2)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications