अलूर में भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चल रहे दूसरा अनाधिकारिक दिन बारिश और खराब लाइट से प्रभावित रहा। दिन का खेल भी जल्दी समाप्त हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने स्टंप्स तक पहली पारी में 7 विकेट पर 294 रन बनाए। वे भारत की पहली पारी में बने स्कोर से अब भी 51 रन दूर हैं। बल्लेबाज मुथुस्वामी 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले दिन का खेल शुरू होने पर कई बार बारिश ने खलल डाला। कल के स्कोर 219/3 से आगे खेलते हुए डसेन (22) और रूडी सेकण्ड (47) के विकेट गंवाए। इस समय कुल स्कोर 236 रन था। इस बीच बारिश आने पर खेल रोक दिया गया। वापस मैच शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट और गिर गए लेकिन मुथुस्वामी ने टिककर खेलने की कोशिश की और 23 रन पर नॉट आउट रहे। चाय के बाद बारिश और खराब लाइट की समस्या के चलते खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। दक्षिण अफ्रीका का कुल स्कोर 7 विकेट पर 294 रन है और पहली पारी के आधार पर वे भारत से अभी 51 रन पीछे हैं। युजवेंद्र चहल, अंकित राजपूत और मोहम्मद सिराज अब तक 2-2 विकेट चटका चुके हैं। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। अब इस मैच में महज एक दिन का खेल बचा है इसलिए कहा जा सकता है कि यह ड्रॉ हो। देखना यह भी दिलचस्प होगा कि कल भी बारिश का प्रभाव जारी रहता है या मैच खेलने के लायक स्थिति बनी रहेगी। संक्षिप्त स्कोर भारत ए: 345/10 (विहारी 48) दक्षिण अफ्रीका ए: 294/7 (जुबैर हमजा 93)