प्रिटोरिया में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में भारत 'ए' ने अफ़ग़ानिस्तान 'ए' को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। अफ़ग़ानिस्तान की टीम सिर्फ 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने करूण नायर के अर्धशतक और मनीष पांडे की बढ़िया पारियों की बदौलत 31वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ हार के बाद भारत के लिए ये जीत जरुरी थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। दूसरे ही ओवर में अफ़ग़ानिस्तान की टीम को पहला झटका लगा। 16वें ओवर तक भारत ने तीन विकेट हासिल कर लिए थे और अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 45 ही था। रहमत शाह (35) और नजीबुल्लाह ज़दरण (30) ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर वापसी की और इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान की पारी संभल नहीं सकी और पूरी टीम 41वें ओवर में सिर्फ 149 रनों पर ढेर हो गई। शरफुद्दीन अशरफ ने अंत में 39 रनों की तेज़ पारी खेली थी। भारत की तरफ से अक्षर पटेल और विजय शंकर ने 3-3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और सिद्धार्थ कॉल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रेयस अय्यर 20 और संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए करुण नायर ने कप्तान मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े और टीम की जीत को आसान कर दिया। मनीष पांडे 41 रन बनाकर नाबाद रहे और ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को 31वें ओवर में ही जीत दिला दी। ऋषभ ने 10 गेंदों में 17 रनों की तेज़ पारी खेली। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से यामिन अहमदजाई, शरफुद्दीन अशरफ और करीम जनत ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय टीम का अगला मैच 1 अगस्त को प्रिटोरिया में अफ़ग़ानिस्तान 'ए' के खिलाफ ही होगा। उससे पहले 30 जुलाई को अफ़ग़ानिस्तान की टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका की ए टीम से होगा। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान ए: 149 (शरीफुद्दीन 39*, विजय शंकर 3/24) भारत ए: 150/3 (करुण नायर 57, मनीष पांडे 41*)