भारत ए ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड लायंस को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया

भारतीय ए टीम ने ओवल में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड लायंस को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। इंग्लैंड लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम हेन की शतकीय पारी की बदौलत 264/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ए ने ऋषभ पंत की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 49वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम वेस्टइंडीज ए थी। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड लायंस की शुरुआत खराब रही और 33 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। हालांकि इसके बाद सैम हेन ने लियाम लिविंगस्टोन के साथ 152 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। सैम हेन ने 108 और लिविंगस्टोन ने 83 रनों की पारी खेली, लेकिन पारी के अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। 34वें ओवर में 185/2 के स्कोर से इंग्लैंड लायंस की टीम सिर्फ 264/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। दीपक चाहर और खलील अहमद ने 3-3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 16वें ओवर में 83 के स्कोर तक पृथ्वी शॉ (15), मयंक अग्रवाल (40) और शुबमन गिल (20) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। चौथे विकेट के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (44) ने हनुमा विहारी (37) के साथ 67 रनों की साझेदारी निभाई। 28वें ओवर में 150 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर और 39वें ओवर में 196 के स्कोर पर हनुमा विहारी आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत ने क्रुणाल पांड्या के साथ छठे विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ऋषभ पंत 64 और क्रुणाल पांड्या 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड लायंस की तरफ से लियाम डॉसन ने दो और मैथ्यू फिशर एवं कप्तान स्टीवन मुलैनी ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड लायंस के सैम हेन ने सीरीज में सबसे ज्यादा 356 रन बनाये, वहीं लियाम डॉसन ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। भारत ए की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 287 रन बनाये और दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड लायंस: 264/9 (सैम हेन 108, खलील अहमद 3/48) भारत ए: 267/5 (ऋषभ पंत 64*, लियाम डॉसन 2/37)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now