इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम ने तीसरे अभ्यास मैच में लेस्टरशायर को 281 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक लगाए। जवाब में लेस्टरशायर की टीम 40.4 ओवर में 177 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से दीपक चहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाजों ने इसे साबित कर दिया। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, तो उनके साथी पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में 132 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 86 रन बनाए। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर (15) और ऋषभ पंत (13) इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अंत में दीपक हूडा ने ताबडतोड़ पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। लेस्टरशायर की तरफ से आतिक जाविद ने 91 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेस्टरशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। उनके लिए सबसे ज्यादा रन उनके कप्तान टॉम वेल्स (62) ने बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। इंडिया ए की तरफ से दीपक चहर ने 3, तो दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। आपको बता दें कि इसके साथ ही इंडिया-ए ने लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ा और वैसे तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (458/4 ) बना डाला। लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं। संक्षिप्त स्कोर इंडिया ए 458-4 (मयंक अग्रवाल 150, पृथ्वी शॉ 132, आतिक जाविद 91-2) लेस्टरशायर 177-10 (टॉम वेल्स 62, दीपक चहर 24/3)