विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। कर्ण शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड ए की पारी सिर्फ 143 रनों पर सिमट गई थी, जिसे भारतीय टीम ने 25वें ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और एक समय उनका स्कोर 134/4 था। यहाँ से मेहमान एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ते हुए दिख रहे थे, लेकिन कर्ण शर्मा की शानदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 37.1 ओवरों में 143 रनों पर समाप्त हो गई। 9 रनों के अंदर आखिरी 6 विकेट गिर गये और मेहमानों के पास वापसी का कोई मौका नहीं बचा। कप्तान हेनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। कर्ण शर्मा के अलावा दीपक हूडा ने दो विकेट लिए। शाहबाज़ नदीम, विजय शंकर और बेसिल थम्पी को एक-एक सफलता हाथ लगी। लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही और 23 रनों तक तीन विकेट गिर गये थे, लेकिन इसके बाद विजय शंकर (47*) ने कप्तान श्रेयस अय्यर (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 और दीपक हूडा (35) के साथ पांचवें विकेट के लिए अविजित 57 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। इश सोढ़ी ने दो और लोकी फर्ग्युसन एवं टॉड एस्टल ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड ए: 143 (हेनरी निकोल्स 35, कर्ण शर्मा 5/22) भारत ए: 144/4 (विजय शंकर 47*, इश सोढ़ी 2/31)