विजयवाड़ा के डॉ. गोकाराजू लियाला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को पारी और 26 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। पहली पारी में 236 रनों से पीछे चल रही न्यूजीलैंड ए की टीम चौथे दिन 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। ये मैच गुलाबी गेंद से खेला गया और भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक मैच में जीत हासिल की। तीसरे दिन के स्कोर 104/1 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के 9 विकेट सिर्फ 86 रनों में और आखिरी 7 विकेट तो सिर्फ 35 रनों में ही गिर गये। मेहमानों का स्कोर एक समय 175/3 था, लेकिन कर्ण शर्मा और शाहबाज़ नदीम (4 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ये पारी 210 रनों पर खत्म कर दी। कप्तान हेनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाये, लेकिन न्यूजीलैंड ए के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। दो मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 190 रन श्रेयस अय्यर ने और सबसे ज्यादा 16 विकेट कर्ण शर्मा ने लिए। दोनों टीमों के बीच अब 6 अक्टूबर से पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड ए: 211 एवं 210 भारत ए: 447