IND A vs NZ A: रोमांचक पांचवें एकदिवसीय में भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को तीन विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा

विशाखापट्टनम में खेले गए पांचवें एकदिवसीय में भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 173 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन 40 रनों की बदौलत 33वें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच रद्द और दूसरा मैच टाई हुआ था। इससे पहले भारत ए ने टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ए को 2-0 से हराया था। न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन आज भी वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके। बेसिल थम्पी ने तीन और शाहबाज़ नदीम एवं मोहम्मद सिराज से दो-दो विकेट लेकर मेहमानों को खुलकर नहीं खेलने दिया। कप्तान हेनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये और स्कोर 173 ही रह पाया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही और 90 रनों तक 6 विकेट गिर चुके थे। अभिमन्यु इश्वरन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 32 गेंदों में 40 रन की पारी खेली और यहाँ से कर्ण शर्मा के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। शार्दुल के आउट होने के बाद कर्ण शर्मा (38*) ने शाहबाज़ नदीम (7*) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। लोकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट लिए। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड ए: 173 भारत ए: 174/7