IND A vs NZ A: चौथे एकदिवसीय में भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को 64 रनों से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया

विशाखापट्टनम में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को 64 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली है। भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में शाहबाज़ नदीम की शानदार गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम सिर्फ 225 रन ही बना सकी। नदीम ने 33 रन देकर चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड ए के जॉर्ज वर्कर का शतक बेकार गया। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन (83), विजय शंकर (61) और दीपक हूडा (59) की बढ़िया पारियों की बदौलत 289/6 का मजबूत स्कोर बनाया था। टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ पन्त आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बना सके। अंकित बावने ने 39 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ए की तरफ से सिर्फ जॉर्ज वर्कर ही टिक कर खेल सके और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सके। शाहबाज़ नदीम के अलावा सिद्धार्थ कॉल ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए। पिछले मैच के हीरो कर्ण शर्मा ने एक विकेट लिया। सीरीज का आखिरी मैच 15 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में ही खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस दौरे में अभी तक न्यूजीलैंड ए ने एक भी मैच नहीं जीता है और टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद अब एकदिवसीय सीरीज में भी 0-3 से पीछे हैं। स्कोरकार्ड: भारत ए: 289/6 (ईश्वरन 83, विजय शंकर 61, दीपक हूडा 59) न्यूजीलैंड ए: 225 (जॉर्ज वर्कर 108, शाहबाज़ नदीम 4/33, सिद्धार्थ कॉल 3/25)