भारतीय ए टीम ने दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड इलेवन को 12 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49.2 ओवरों में 372 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी जबरदस्त मुकाबला किया लेकिन 6 विकेट खोकर 360 रन ही बना सकी। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 150 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
इससे पहले इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और मयंक अग्रवाल (32 रन, 36 गेंद) और पृथ्वी शॉ (150 रन, 100 गेंद, 22 चौके, 2 छक्के) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 89 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। मध्यक्रम में शुभमन गिल ने 24 और सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 26 रनों की पारी खेलकर रनों की गति को बरकरार रखा। आखिर में विजय शंकर ने 41 गेंद पर 58 और क्रुणाल पांड्या ने 32 रनों की पारी खेल टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड इलेवन की तरफ से कप्तान डैरिल मिचेल ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले का नहीं निकला नतीजा, बारिश ने डाला खलल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सिर्फ 27 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए। यहां से केटने क्लार्क (130 गेंद, 130 रन, 17 चौके) और फेन एलेन (87 रन, 65 गेंद, 14 चौके) ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी की। मध्यक्रम में कप्तान डैरिल मिचेल ने 31 गेंद पर 41 और डेन क्लीवर ने नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत की संभावनाओं को लगातार जिंदा रखा। हालांकि आखिर में कीवी टीम 12 रन से लक्ष्य से दूर रह गई। इंडिया ए के लिए इशान पोरेल और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत ए: 372/10
न्यूजीलैंड XI: 360/6