SA A vs IND A, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

पोचेस्ट्रुम में भारत 'A' और दक्षिण अफ्रीका 'A' के बीच चल रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट को भारत ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 पर समाप्त कर दी। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 226 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत के लिए करुण नायर ने 90 रन बनाए। समर्थ ने भी 55 रन बनाए।

इससे पहले कल के स्कोर 4 विकेट पर 138 रनों से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी महज 177 रनों पर ढेर हो गई। नाबाद बल्लेबाज स्टीफन कुक दूसरी पारी में 70 रन बनाकर अविजित रहे। फेंलुकवायो को गौतम ने आउट कर दिन का पहला विकेट प्राप्त किया। उसके बाद वन बर्ग को शादाब नदीम ने 12 रन पर बोल्ड कर दिया। बचे हुए बल्लेबाजों को अंकित राजपूत ने चलता किया। नदीम और राजपूत ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट झटके।

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का पहला विकेट सुदीप चटर्जी (18) के रूप में गिरा, इस वक्त कुल स्कोर 36 था। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर (90) ने परिपक्वता दिखाते हुए अंकित बावने (32*) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी निभाई। नायर अपना शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन अपना काम बखूबी कर गए।

भारत का चौथा विकेट 222 रनों पर गिरा लेकिन तब तक जीत मुट्ठी में हो चुकी थी। विहारी और बावने ने बचे हुए 4 रन बना लिये। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में पिएट ने 2 विकेट प्राप्त किये।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 'A; ने बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पारी 276 रनों पर समाप्त हो गई थी। मेजबान टीम को 46 रनों की बढ़त हासिल हुई थी लेकिन पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसका श्रेय करूण नायर की शानदार पारी को जाता है। रविकुमार समर्थ को मैन ऑफ़ द मैच और स्टीफन कुक को मैन ऑफ़ सीरीज चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका 'A': 376/10, 177/10

भारत 'A': 276/10। 226/4