इंग्लैंड में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में भारत 'ए' ने वेस्टइंडीज 'ए' को 203 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान कायम करने में सफल रही। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 354 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.4 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई। भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 जुलाई को खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पन्त (5) का विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्हें केमार होल्डर ने आउट किया। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले होल्डर की गेंद पर चलते बने। इस समय कुल स्कोर 28 रन था। इसके बाद पृथ्वी शॉ (102) और हनुमा विहारी (147) ने तीसरे विकेट के लिए 160 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को संकट से निकालकर बड़े स्कोर की तरफ ले गए। दीपक हूडा ने 21 और विजय शंकर ने 28 रनों की उपयोगी पारियां खेली। इशान किशन ने भी नाबाद 21 रन बनाए और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 354/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए केमार होल्डर ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही, जर्मेन ब्लैकहुड बिना खाता खोले दीपक चाहर का शिकार हुए। चन्द्रपॉल हेमराज (43) के अलावा कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। एक के बाद एक गिरते विकेटों के बीच वे पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए और अड़तीसवें ओवर की चौथी गेंद तक 151 रनों पर ढेर हो गए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर को 2 सफलता मिली। विजय शंकर, कृष्णप्पा गौतम और दीपक हूडा ने भी 1-1 विकेट झटका। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड लायंस और भारत 'ए' के बीच 2 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर भारत 'ए': 354/6 (हनुमा विहारी 147, पृथ्वी शॉ 102, होल्डर 70/3) वेस्टइंडीज 'ए': 151/10 (चन्द्रपॉल हेमराज 43, अक्षर पटेल 34/4)