भारत ए ने टांटन में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में वेस्टइंडीज ए को 5 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा कर लिया है। चौथे दिन जीत के लिए 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के 67 रनों की तेज़ पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच बेकेनहैम में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। तीसरे दिन के स्कोर 214/3 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को दो झटके काफी जल्दी-जल्दी लगे। अंकित बावने 1 और हनुमा विहारी 68 रन बनाकर आउट हुए। इस समय स्कोर 221/5 हो गया था, लेकिन यहाँ से ऋषभ पंत ने जयंत यादव के साथ छठे विकेट के लिए 100 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी। ऋषभ पंत ने 71 गेंदों में 67 और जयंत यादव ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज ए की तरफ से शर्मन लेविस, रेमन रेफर, रोमारियो शेफर्ड और जोमेल वैरिकन ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय ए टीम इंग्लैंड दौरे के अपने आखिरी मुकाबले में 16 जुलाई से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ वॉस्टर में एकमात्र चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट खेलेगी। वेस्टइंडीज ए की टीम 16 जुलाई से ही सरे के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी। दो मैचों की इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान शमारह ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 224 रन बनाये, वहीं भारतीय टीम के कप्तान करुण नायर ने 210 रन बनाये। गेंदबाजी में शर्मन लेविस ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए, वहीं भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने एक ही मैच खेलकर सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज ए: 302 एवं 210 भारत ए: 192 एवं 321/5