India A vs Oman: अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2024 के 12वें मैच में भारत ए ने धमाकेदार खेल दिखाया और ओमान को 6 विकेट से हराकर ग्रुप स्टेज का समापन अजेय रहते हुए किया है। मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 140/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ए ने 15.2 ओवर में 146/4 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की। भारतीय पारी में आयुष बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ग्रुप ए में शामिल भारत की टीम के 3 मैच में 6 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर पहुंच गई है।
टॉस जीतकर ओमान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खास नहीं रही। ओपनर आमिर कलीम 10 गेंदों में 13 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 21 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार कप्तान जतिंदर सिंह भी 13 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने। करन सोनवले सिर्फ 1 रन ही बना पाए। लड़खड़ाई पारी को वसीम अली और मोहम्मद नदीम की जोड़ी ने संभाला। इन दोनों ने 47 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 80 तक पहुंचाया। वसीम ने 28 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। वहीं नदीम टॉप स्कोरर रहे और उनके बल्ले से 49 गेंदों में 41 रन की पारी आई। आखिरी में हम्माद मिर्जा ने 15 गेंदों में नाबाद 28 रन का योगदान दिया। भारत ए के लिए पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया।
बदोनी के साथ तिलक और अभिषेक ने दिलाई भारत को आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अपना पहला विकेट 35 के स्कोर पर गंवाया और अनुज रावत सिर्फ 8 रन ही बना पाए। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने अपना ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया और उन्होंने 15 गेंदों में पांच चौके व एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। इसके बाद आयुष बदोनी का तूफानी अंदाज देखने को मिला, जिन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया और 27 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान बदोनी ने 10वें ओवर में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन भी जड़े। कप्तान तिलक वर्मा आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 36 रन की पारी खेली। वहीं छक्का लगाकर मैच खत्म करने वाले रमनदीप सिंह ने 4 गेंदों में नाबाद 13 रन का योगदान दिया।
बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपने शुरूआती दो मैच बड़े अंतर से जीतकर पहले ही स्थान पक्का कर लिया था। 25 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच टक्कर होगी।