ऑस्ट्रेलिया-ए के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के पहले दिन मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद भारत-ए 230 रनों पर ढेर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत-ए टीम ने सीमित ओवर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए चतुष्कोणीय टूर्नामेंट पर कब्ज़ा कर लिया था। अब बारी है सफ़ेद पोशाक और गुलाबी गेंद से खेले जा रहे डे-नाइट 4 दिवसीय मुक़ाबले की, जहां पहला दिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया-ए के नाम गया। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान पर खेले जा रहे है इस अनौपचारिक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत-ए के कप्तान नमन ओझा ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। भारत-ए के सलामी बल्लेबाज़ फ़ैज़ फ़ज़ल (48 )और अखिल हेरवाडकर (34) ने इस फ़ैसले को सही साबित करते हुए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी। पहला सत्र भारत-ए के नाम गया था, लेकिन इसके बाद कंगारु गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की। भारत-ए को पहला झटका 74 रनों पर अखिल के तौर पर लगा, जब वह डैनियल वॉरल (1/40) का शिकार हो गए। अखिल के आउट होने के कुछ ही देर बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फ़ैज़ फ़ज़ल को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी के भतीजे डेविड मूडी (3/26) ने पैवेलियन की राह दिखा दी, फ़ज़ल 2 रनों से अपना अर्धशतक चूक गए। अब क्रीज़ पर चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के हीरो मनीष पांडे और श्रेयास अय्यर की जोड़ी थी। मनीष का शानदार फ़ॉर्म ब्रिसबेन में भी जारी था, और उनका अच्छा साछ निभा रहे थे युवा श्रेयस अय्यर। हालांकि 26 रन बनाने के बाद अय्यर ने लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को उन्हीं की गेंदबाज़ी पर कैच थमा बैठे। अय्यर के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई, लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन (4/78) और डेविड मूडी (3/26) के सामने भारतीय बल्लेबाज़ असहज महसूस कर रहे थे। बस एक छोर से मनीष पांडे लाजवाब पारी खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। लेकिन 76 गेंदो पर 77 रन बनाकर पांडे के आउट होते ही भारत की आख़िरी उम्मीद भी ख़त्म हो गई। भारत-ए की पूरी टीम 81.3 ओवर में 230 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान नमन ओझा ने 2 और हार्दिक पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से स्वेपसन को 4, मूडी को 3, जबकि चैड सेयर्स को 2 और वॉरल को एक क़ामयाबी हासिल हुई। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं। जो बर्न्स (12*) और कैमरन बैनक्रॉफ़्ट (10*) क्रीज़ पर जमे हुए हैं। दूसरे दिन भारत को उम्मीद होगी उनके गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, वरुण आरोन और शहबाज़ नदीम जल्द से जल्द विकेट लेते हुए भारतीय टीम को वापसी दिलाएं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत-ए पहली पारी 230/10 (मनीष पांडे 77, स्वेपसन 4/78) ऑस्ट्रेलिया-ए पहली पारी 25/0 (बर्न्स 12*, बैनक्रॉफ़्ट 10*)

Edited by Staff Editor