IND A vs NZ A, दूसरा टेस्ट: अंकित बावने के शतक से भारत ए मजबूत स्थिति में, पार्थिव पटेल और श्रेयस अय्यर की बढ़िया पारी

विजयवाड़ा के डॉ. गोकाराजू लियाला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूज़ालैंड ए के 211 के जवाब में भारत ए ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 360/4 का स्कोर बना लिया है और मेजबान टीम की बढ़त अब 149 रनों की हो गई है। स्टंप्स के समय अंकित बावने 116 और पार्थिव पटेल 56 रन बनाकर खेल रहे थे। गौरतलब है कि ये मैच अपने आप में ऐतिहासिक है क्योंकि इसे गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। पहले दिन के स्कोर 33/1 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को पहला झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, लेकिन उससे पहले उन्होंने 79 गेंदों में 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने प्रियांक पांचाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। श्रेयस के आउट होने के 10 रन बाद ही प्रियांक (46) भी आउट हो गए। यहाँ से कप्तान करूण नायर ने अंकित बावने के साथ 64 रन जोड़े, लेकिन 54वें ओवर में 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंकित बावने और पार्थिव पटेल ने टीम को कोई और झटका नहं लगने दिया और दोनों अभी तक पांचवें विकेट के लिए अविजित 154 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। अंकित ने अपना शतक और पार्थिव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अब देखना है कि कल भारत ए की ये पारी कहाँ तक जाती है। मेहमानों की तरफ से इश सोढ़ी ने दो विकेट लिए हैं। उनके अलावा सेथ रैंस और स्कॉट कुगेलेन ने एक-एक विकेट लिया है। भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड ए: 211 भारत ए: 360/4 (अंकित बावने 116*, श्रेयस अय्यर 82, पार्थिव पटेल 56*)