दक्षिण अफ्रीका 'A' के खिलाफ प्रिटोरिया में दो टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत 'A' की टीम 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 192 रन बनाए। भारत 'A' के नदीम (24) और शंकर (0) क्रीज पर हैं। भारत 'A' की टीम अभी भी लक्ष्य से 255 रन पीछे है।
इससे पहले कल के स्कोर 66/0 से आगे खेलते हुए मेजबान टीम का पहला विकेट आते ही कुक (32) का गिर गया, उन्हें ईशान किशन ने नवदीप सैनी की गेंद पर लपका। इसके बाद कप्तान मर्क्रम (79) और रूडी सेकंड (74) ने उपयोगी अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। मर्क्रम को नदीम के हाथों मोहम्मद सिराज ने कैच कराया। सेकंड को अनिकेत चौधरी ने नवदीप सैनी के हाथों कैच कराया। डेविड मिलर ने भी 29 गेंदों पर 27 रन बनाए। कुल स्कोर 220/5 पर दक्षिण अफ्रीका ने पारी घोषित कर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत सधे हुए अंदाज में हुई। सुदीप चटर्जी (20) और रविकुमार समर्थ (24) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। पहला विकेट चटर्जी के रूप में गिरने के बाद २ रन और जोड़कर समर्थ भी आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 49 रन था। इसके बाद श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। करुण नायर (30) और अंकित बावने (46) ने जरुर कुछ देर टिककर खेलने की कोशिश की लेकिन इन दोनों को डैला ने आउट कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी।
इसके बाद ईशान किशन ने 39 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें भी वन बर्ग ने सेकण्ड के हाथों कैच कराते हुए भारत को हार की तरह धकेल दिया। नदीम ने एक छोर थामकर रखा और दिन का खेल समाप्त होने तक 24 रन बनाए लेकिन उनके साथ टिकने वाला कोई नहीं था। चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम बचे हुए चार विकेट लेकर पहला अनाधिकृत टेस्ट जीतना चाहेगी। मेजबान टीम की तरफ से डैला और फेंकुलवायो ने 2-2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका ए: 346/10, 220/5 पारी घोषित
भारत ए: 120/10, 192/6