ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में भारत-ए जीत से 6 विकेट दूर

एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिसबेन में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चल रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुँच गया है। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 156 रन बनाकर आउट हो गई और इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीतने के लिए 159 रनों का लक्ष्य मिला। अब आखिरी दिन भारत-ए को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए, वहीँ ऑस्ट्रेलिया-ए अभी जीत से 100 रन दूर है। पहली पारी में दो रनों की मामूली बढ़त लेने के बाद आज तीसरे दिन भारतीय टीम ने 44/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज आज शुरू से ही हावी रहे और भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। पूरे दौरे में शानदार फॉर्म में चल रहे ,मनीष पाण्डेय आज सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद श्रेयस अय्यर 26, करुण नायर 21, कप्तान नमन ओझा 0 और हार्दिक पांड्या सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। भारत-ए का स्कोर एक समय 120/9 हो गया था और यहाँ से जयंत यादव ने 46 रन की पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया-ए की तरफ से डेनियल वोरल, डेविड मूडी और चैड सेयर्स ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्वेप्सन ने एक विकेट लिया। जीत के लिए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए की भी शुरुआत खराब रही और जो बर्न्स सिर्फ 11 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए। अगली ही गेंद पर ठाकुर ने ट्रेविस डीन को भी खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने तेज़ 24 रन बनाये लेकिन वो भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर चलते बने। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी खाता खोले बिना वरुण आरोन की गेंद पर आउट हो गए। स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया-ए का स्कोर 59/4 था और कैमरन बैनक्रॉफ्ट 16 और बीयू वेबस्टर 6 रन बनाकर नाबाद थे। हालाँकि आज बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका और चाय के बाद ही खेल को रोकना पड़ा। अब कल आखिरी दिन दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के प्रयास में रहेगी। स्कोरकार्ड: भारत-ए: 230 एवं 156 ऑस्ट्रेलिया-ए: 228 एवं 59/4

Edited by Staff Editor