India-A predicted playing 11 against Australia-A for first match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जंग शुरू होने में अभी तो कुछ दिनों का वक्त है, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत –ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत-ए की टीम रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने उतरेगी।ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच मैकाय में 31 अक्टूबर से 4 दिवसीय टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हैं। रुतुराज के साथ टीम में कई घरेलू स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें साई सुदर्शन और ईशान किशन के साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत-ए की संभावित 11 क्या हो सकती है।ओपनर्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरनभारत-ए के लिए इस टेस्ट सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन पर होगी। दोनों ही बल्लेबाज इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं। रुतुराज के लिए खुद को साबित करने का मौका होगा, तो वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीनियर टीम में चुने गए अभिमन्यु भी सेलेक्टर के फैसले को सही ठहराने के लिए उतरेंगे।मिडिल ऑर्डर- साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इस पहले टेस्ट मैच में ओपनर्स के बाद मध्यक्रम की जिम्मेदारी के लिए साई सुदर्शन नंबर 3 पर नजर आ सकते हैं। वहीं उनके बाद बाबा इंद्रजीत और देवदत्त पडीक्कल होंगे। इनके बाद विकेटकीपर की भूमिका में ईशान किशन खेलेंगे।ऑलराउंडर - नितीश कुमार और तनुष कोटियाननंबर-7 पर बल्लेबाजी यूनिट में स्टार खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की मुख्य टीम में चुने गए नितीश बल्लेबाजी के साथ ही पेस गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं। वहीं दूसरे ऑलराउंडर के रूप में तनुष कोटियान को मौका मिल सकता है। तनुष स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा सकते हैं।गेंदबाज - खलील अहमद, नवदीप सैनी और मुकेश कुमारअब भारत-ए के गेंदबाजों की बात करें तो इसमें पेस अटैक में खलील अहमद, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। इन गेंदबाजों के हाथ में टीम को शुरुआत में विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होगी। तीनों ही गेंदबाज पिछले कुछ वक्त से जहां मौका मिल रहा है, वहां अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।