इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऑलराउंडर खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान 

मिन्नू मणि को टीम की कप्तानी सौंपी गई है
मिन्नू मणि को टीम की कप्तानी सौंपी गई है

29 नवंबर से इंग्लैंड ए के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (England A tour of India) के लिए भारत ए टीम (Indian) का ऐलान शुक्रवार को हुआ। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से महिला चयन समिति द्वारा चुने गए 16 सदस्यीय स्क्वाड का खुलासा किया, जिसकी कमान भारत की सीनियर टीम के लिए खेल चुकी केरल की मिन्नू मणि को सौंपी गई है। टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी उमा छेत्री को दी गई है।

भारतीय स्क्वाड में WPL में अपने खेल से प्रभावित करने वाली दाएं हाथ की ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल को भी शामिल किया गया है, जो CPL में खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी।

इस सीरीज का आयोजन इंग्लैंड की सीनियर टीम के भारत दौरे की शुरुआत से पहले होना है। भारत ए और इंग्लैंड ए के बीच तीनों ही मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने हैं और इसके बाद 6 दिसंबर से इंग्लैंड की सीनियर टीम को इसी वेन्यू पर 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड ए के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

मिन्नू मणि (केरल क्रिकेट एसोसिएशन), कनिका आहूजा (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन), उमा छेत्री (असम क्रिकेट एसोसिएशन), श्रेयांका पाटिल (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन), जी तृषा (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन), वृंदा दिनेश (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन), ज्ञानानंद दिव्या (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन), आरुषि गोयल (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), दिशा कसत (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन), राशि कनोजिया (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), मन्नत कश्यप (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन), अनुषा बारेड्डी (आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन), मोनिका पटेल (कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन), काशवी गौतम (यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़), जिनतिमानी कलिता (असम क्रिकेट एसोसिएशन), प्रकाशिका नाइक (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन)

भारत ए vs इंग्लैंड ए टी20 सीरीज का कार्यक्रम

29 नवम्बर - पहला टी20, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर 1:30 बजे

1 दिसम्बर - दूसरा टी20, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर 1:30 बजे

3 दिसंबर - तीसरा टी20, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर 1:30 बजे

Quick Links

App download animated image Get the free App now