एमर्जिंग वुमेंस एशिया कप 2023 (ACC Emerging Women’s Asia Cup 2023) के लिए भारत की ए टीम का ऐलान हो गया है। इस बार एमर्जिंग वुमेंस एशिया कप का आयोजन हांगकांग में हो रहा है। भारतीय महिला टीम 13 जुलाई को हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इसके लिए भारत की महिला ए टीम का ऐलान हो गया है और इसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है।
एमर्जिंग वुमेंस एशिया कप 2023 की शुरूआत हांगकांग में 12 जून से होगी। फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत की टीम ग्रुप ए में है जिसमें मेजबान हांगकांग, थाइलैंड और पाकिस्तान ए की टीमें भी हैं। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, और यूएई की ए टीम है। भारतीय टीम के मैचों की बात करें तो 13 जून को हांगकांग के खिलाफ पहला मैच, 15 जून को थाइलैंड के खिलाफ दूसरा मैच और 17 जून को पाकिस्तान के खिलाफ टीम मैच खेलेगी।
भारतीय महिला ए टीम की कप्तानी एशिया कप में श्वेता सेहरावत करेंगी, वहीं सौम्या तिवारी टीम की उप कप्तान होंगी। इसके अलावा मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कानिका आहुजा और मन्नत कश्यप जैसी कई बेहतरीन खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं।
एमर्जिंग वुमेंस एशिया कप के लिए भारत की ए टीम इस प्रकार है
श्वेता सेहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप कप्तान), त्रिषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहुजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), टीटस साधु, एस यशश्री, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और बी अनुषा।
भारतीय टीम यही उम्मीद करेगी कि इस टूर्नामेंट में वो बेहतरीन खेल दिखाएं और ट्रॉफी को अपने नाम करें। अगर खिलाड़ी यहां पर बेहतर परफॉर्म करती हैं तो फिर सीनियर टीम में उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं। उनका चयन वहां पर भी हो सकता है।