IND A vs NZ A, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट: भारतीय टीम ने पहली पारी में ली 236 रनों की बड़ी बढ़त

विजयवाड़ा के डॉ. गोकाराजू लियाला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। न्यूज़ालैंड ए के 211 के जवाब में भारत ए ने तीसरे दिन 447 का स्कोर बनाया और पहली पारी में 236 रनों की बढ़त ली। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा और न्यूजीलैंड ए ने 104/1 का स्कोर बना लिया है। तीसरे दिन के स्कोर 360/4 से आगे खेलते हुए भारत ए की पारी 447 रनों ओअर समाप्त हुई। अंकित बावने 162 रन बनाकर नाबाद रहे और पार्थिव पटेल ने 65 रन बनाये। न्यूजीलैंड ए की तरफ से आज कॉलिन मुनरो ने दो और लोकी फर्ग्युसन ने एक विकेट लिया। दूसरी पारी में भी मेहमानों की शुरुआत खराब रही और 19 के स्कोर पर जॉर्ज वर्कर (10) आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद जीत रावल (41*) और कप्तान हेनरी निकोल्स (55*) ने दूसरे विकेट के लिए अविजित 85 रन जोड़ लिए हैं और अब कल न्यूजीलैंड ए की निगाहें मैच ड्रॉ करवाने पर होगी। भारत ए ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली हुई है। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड ए: 211 एवं 104/1 भारत ए: 447

Edited by Staff Editor