भारतीय चयनकर्ताओं ने अगस्त में दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ होने वाले 2 चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा 17 अगस्त से चार टीमों के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय ए और बी टीम का ऐलान भी किया गया है।
चार दिवसीय मैचों के लिए टीम का कप्तान जहां श्रेयस अय्यर को बनाया गया है। दूसरी तरफ चार देशों के बीच होने वाली सीरीज के लिए भारत ए की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, तो भारत बी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मनीष पांडे को दी गई है।
चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है। इसके अलावा अक्षर पटेल सिर्फ पहले मैच में ही टीम का हिस्सा होने वाले हैं, दूसरे मैच में उनकी जगह शाहबाज नदीम लेंगे, तो विजय शंकर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया है।
भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चार दिवसीय मैचों की शुरूआत 4 अगस्त से होगी, तो सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अगस्त से खेला जाएगा। चार टीमों के बीच होने वाली सीरीज की शुरूआत 17 अगस्त से होगी और इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा। भारत ए और बी टीमों के अलावा इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले 2 चारदिवसीय मैचों के लिए भारत ए की टीम इस प्रकार है:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बावने, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहले चारदिवसीय मैच के लिए)/शाहबाज नदीम (दूसरे चारदिवसीय मुकाबले के लिए), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, रजनीश गुरूबानी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज।
चार टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत ए और भारत बी की टीमें इस प्रकार है:
भारत ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आर समर्थ, सूर्याकुमार यादव, हनुमा विहारी, नीतिश राणा, सिद्धेश लाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक मार्कंडेय, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शिवम मावी, खलील अहमद।