इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एकादश को पहले एकदिवसीय मैच में 125 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड बोर्ड एकादश 36.5 ओवर में 203 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से दीपक चहर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन के कप्तान एलेक्स डेविस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इस निर्णय को भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि मयंक अग्रवाल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल का खराब फॉर्म उनका यहां भी जारी रहा। उनके आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी ने दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 127 तक पहुंचाया। यहां से इंग्लैंड एकादश ने वापसी की और 1 रन के अंतराल में दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पृथ्वी शॉ 70 और हनुमा विहारी 38 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरबोर्ड में 18 रन और जुड़ा था कि विजय शंकर भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 99 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। श्रेयस 45 गेंद पर 54 और इशान किशन 46 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निचले क्रम में क्रुणाल पांड्या ने 34 और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड एकादश की तरफ से रेयान हिगिंस ने 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड बोर्ड एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 47 और तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड बोर्ड एकादश ने मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन 107 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद पारी लड़खड़ा गई। सभी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट होते गए और पूरी टीम 203 रन बनाकर आउट हो गई। मैट क्रिट्चले ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इंडिया ए की तरफ से दीपक चहर ने 48 रन देकर 3 विके चटकाए। संक्षिप्त स्कोर इंडिया ए 328 (पृथ्वी शॉ 70, रेयान हिगिंस 50/4) इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एकादश 203 ( मैट क्रिट्चले 40, दीपक चहर 48/3)