बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की पहली पारी 274 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 243 रन बनाये और मेजबानों को 31 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ए ने एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए थे और उनकी बढ़त अभी सिर्फ 11 रनों की हुई है। पहले दिन के स्कोर 41/0 से आगे खेलते हुए भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंच तक स्कोर 145/5 हो गया था। मयंक अग्रवाल 47, आर समर्थ 25, अभिमन्यु ईश्वरन 36, कप्तान श्रेयस अय्यर 3 और श्रीकर भरत सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। अंकित बावने ने एक छोर संभाले रखा और कृष्णप्पा गौतम (31) के साथ छठे विकेट के लिए 51 और कुलदीप यादव (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई। चाय के समय तक भारत ए का स्कोर 231/7 हो गया था और उसके बाद बढ़त लेने के बाद टीम 274 रामों पर ऑल आउट हो गई। अंकित बावने 91 रन बनाकर नाबाद रहे और अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से माइकल नेसर ने चार, जॉन हॉलैंड ने 3 और ब्रेंडन डॉगेट ने एक विकेट लिया। 31 रनों से पीछे रहने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए को पहला झटका तीसरे ही ओवर में 13 के स्कोर पर लगा, जब कर्टिस पैटरसन (13) को मोहम्मद सिराज ने चलता किया। इसके बाद उस्मान खवाजा (16*) और ट्रैविस हेड (13*) ने टीम को दूसरे दिन और कोई झटका नहीं लगने दिया। अब देखना है कि तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए की पारी कहाँ जाकर रूकती है और भारत ए को जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य मिलता है। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी टीम को उनसे उम्मीदें होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया ए: 243 एवं 42/1 भारत ए: 274 (अंकित बावने 91*, माइकल नेसर 4/61)