बेंगलुरु में चल रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ स्टंप्स तक 2 विकेट पर 63 रन बनाए। मयंक अग्रवाल 25 और अंकित बावने 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैच जीतने के लिए भारत को अभी 199 रन और चाहिए। ऑस्ट्रलिया ए की दूसरी पारी 292 रनों पर समाप्त हुई। भारत ए के लिए दूसरी पारी में भी मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। तीसरे दिन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उस्मान खवाजा 40 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार बने। इस समय कुल स्कोर 95 रन था। इसके बाद पीटर हैंड्सकोम्ब और मिचेल मार्श के विकेट जल्दी गिरने से मेहमान टीम मुश्किल में थी लेकिन ट्रेविस हेड ने एक छोर पर टिककर खेलते हुए 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनका साथ देते हुए लैब्युसचैन ने 37 रन बनाए। पुछल्ले बल्लेबाजों में नेसर और ट्रेमैन ने 25-25 रनों की पारियां खेली और टीम का कुल स्कोर 292 रनों तक पहुंचा। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट झटके हैं। उनके अलावा दूसरी पारी में भारत के लिए कृष्णप्पा गौतम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय टीम को कुल 262 रनों का लक्ष्य मिला और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ईस्वरन बिना खाता खोले ही ट्रेमैन का शिकार हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 28 रन के निजी स्कोर पर हॉलैंड की गेंद पर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 33 रन था। यहां से मयंक अग्रवाल (25*) और अंकित वावने (6*) ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 63 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रेमैन और हॉलैंड ने 1-1 सफलता हासिल की। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 243 और भारत ने 274 रन बनाए थे। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रलिया ए: 243/10, 292/10 भारत ए: 274/10, 63/2