इंडिया ए ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवरों में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ए ने इस लक्ष्य को 38.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंबाती रायडू को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण पूरे मैच में कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। डार्सी शॉर्ट (15), उस्मान ख्वाजा (13) और कप्तान ट्रेविस हेड (28) को शुरूआत मिली, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 78 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन एश्टन एगार (34) ने बनाए। अंत में मिचेल स्वेपसन ने जरूर 15 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर खेलने में नाकाम रही। इंडिया ए के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और कृष्णप्पा गौतम ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 29 रन तक रविकुमार समर्थ(4), सूर्याकुमार यादव (15), संजू सैमसन (0) और कप्तान श्रेयस अय्यर (4) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अंबाती रायडू और क्रुणाल पांड्या ने 109 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में लेकर आए। हालांकि पांड्या अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए। नीतिश राणा (11 रन, 4 गेंद) और रायडू ने इसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। रायडू 107 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद लौटे, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए झाई रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।