भारत ए ने अलूर में खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए को एक रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करवा लिया। चौथे यानि आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ए अपनी दूसरी पारी में 213 रन बनाकर ऑल आउट हुई और भारतीय टीम को जीत के लिए 55 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से पहले सिर्फ 6.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 346 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ए ने 505 रन बनाकर 159 रनों की बढ़त हासिल की थी। तीसरे दिन के स्कोर 38/2 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों ने मैच को ड्रॉ कराने का भरसक प्रयास किया और 213 रन बनाने के लिए 102.5 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी दिन स्टंप्स से पहले ऑल आउट होने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सबसे ज्यादा 56 रन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बनाये। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 47 और कप्तान मिचेल मार्च ने 36 रनों का योगदान दिया। माइकल नेसर ने 17 रन बनाये और इसके लिए उन्होंने 112 गेंद बल्लेबाजी की। भारत ए की तरफ से कुलदीप यादव और कृष्णप्पा गौतम ने 3-3 और दीपक चाहर एवं शाहबाज़ नदीम ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 54 रनों की बढ़त मिली और भारत को जीत के लिए 55 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन इसे हासिल करने के लिए ज्यादा समय नहीं था। इसी वजह से भारतीय टीम ने तेज़ बल्लेबाजी के चक्कर में चौथे में 25 के स्कोर पर चार विकेट भी गँवा दिए थे, लेकिन यहाँ से अंकित बावने (18 गेंद 28*) और रविकुमार समर्थ (4 गेंद 5) ने तेज़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को 6.2 ओवर में ही जीत दिला दी। पहली पारी में शतक लगाने वाले श्रीकर भरत ने भी 6 गेंदों में 12 रनों की तेज़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से माइकल नेसर और क्रिस ट्रेमेन ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ए के ट्रैविस हेड ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 206 रन बनाये, वहीं भारत ए के कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया ए: 346 एवं 213 भारत ए: 505 एवं 55/4