IND 'A' vs ENG 'A' : पहले अनाधिकृत वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया

Enter caption

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए पहले अनाधिकृत वनडे मुकाबले में इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस को 3 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सैम बिलिंग्स के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इशान किशन को उनकी बेहतरीन पारी (57 रन*, 48 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले इंडिया ए के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड लॉयंस के लिए बेन डकेत और एलेक्स डेविस की सलामी जोड़ी ने संभलकर शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। इसी स्कोर पर डकेत 23 रन बनाकर आउट हुए। 98 के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा और 106 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। डेविस ने 54 रनों की पारी खेली। 33वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 146/4 था लेकिन कप्तान सैम बिलिंग्स ने 104 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। भारत की तरफ से सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कडेंय और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान अंजिक्य रहाणे और अनमोलप्रीत सिंह ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने 59 और अनमोल ने 33 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया। एक समय भारतीय टीम थोड़ा फंसती हुई नजर आ रही थी लेकिन इशान किशन (57 रन*, 48 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का), क्रुणाल पांड्या (29 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), अक्षर पटेल (18 रन, 14 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) और शार्दुल ठाकुर (11 रन*, 5 गेंद, 1 चौका) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से जैक चैपल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड लॉयंस: 285/7

इंडिया ए: 288/7

Get Cricket News In Hindi Here.