IND 'A' vs ENG 'A' : पहला अनाधिकृत टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड लॉयंस का स्कोर 303/5 

Enter caption

केरल में खेले जा रहे पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड लॉयंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय स्टीवन मुलाने 39 और विल जैक्स 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से नवदीन सैनी ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।

इससे पहले इंडिया ए के कप्तान अंकित बावने ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड लॉयंस की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मैक्स होल्डन और बेन डकेत की जोड़ी ने 82 रन जोड़े। इसी स्कोर पर होल्डन 26 रन बनाकर आउट हुए। डकेत एक छोर पर टिके रहे और 80 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा सैम हेन ने भी 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मध्यक्रम में ओली पोप फ्लॉप रहे और महज 8 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 9 रन बनाकर नवदीप सैनी का शिकार बने।

हालांकि 238 के स्कोर पर पांचवा विकेट गिरने के बाद स्टीवन मुलाने और विल जैक्स ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाज अभी तक छठे विकेट के लिए 65 रनों की एक अच्छी साझेदारी कर चुके हैं। खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम को इनसे एक बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। वहीं दूसरी तरफ इंडिया ए की टीम जल्द से जल्द इंग्लैंड को समेटना चाहेगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम में के एल राहुल, शार्दुल ठाकुर और शाहबाज नदीम जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं। के एल राहुल के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। हाल ही में हुए विवाद के बाद वो इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे, ताकि भारतीय टीम में उनकी वापसी की राह आसान हो सके। वनडे सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड लॉयंस: 303/5*

Get Cricket News In Hindi Here