मैसूर में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत के पहली पारी के 392 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 140 रन बनाकर सिमट गई। पहली पारी के बढ़त के आधार पर इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस को फॉलोआन खेलने को कहा। दूसरी पारी में इंग्लैंड लायंस का स्कोर 24/0 है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय मैक्स होल्डन 5 और बेन डकेत 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले कल के स्कोर 282/3 से आगे खेलते हुए इंडिया ए की पहली पारी 392 रनों पर समाप्त हुई। भारतीय टीम को आज के दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया। करुण नायर अपने कल के स्कोर (14 रन) में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। इसके बाद सिद्धेश लाड भी 9 रन बनाकर 295 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 2 रन बाद ही जलज सक्सेना (1 रन) के रूप में टीम को छठा झटका लगा। इसके बाद 8वें विकेट के लिए शाहबाज नदीम और मयंक मार्कडेंय के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई। आखिर में वरुण आरोन ने 16 रनों की पारी खेल इंडिया ए को 392 के लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत के लिए अभिमन्यु ईस्वरन ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए। इंग्लैंड लायंस की तरफ से जैक चैपल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। 76 रनों तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में थी। ओली पोप ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम सिर्फ 140 रन बनाकर सिमट गई। इंडिया ए के लिए वरुण आरोन और शाहबाज नदीम ने 3-3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंडिया ए: 392 (अभिमन्यु ईश्वरन 117, केएल राहुल 81, जैक चैपल 60/4)
इंग्लैंड लायंस: 140 एवं 24/0
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं