तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयन्स को 60 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 172 रन ही बना पाई। हालांकि गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 112 रन पर ही समेट दिया। क्रुणाल पांड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (21 रन और 4 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले इंडिया ए के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबादी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ। रहाणे बिना खाता खोले मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 33 के स्कोर के एल राहुल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 53 रन तक भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। यहां से चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन 94 के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ा गई। आखिर में दीपक चहर ने 39 रनों की पारी खेल टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लॉयन्स की शुरुआत भी बेहद खराब रही। महज 1 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज एलेक्स डेविस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विल जैक्स भी 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और 78 रन तक इंग्लैंड ने अपने 7 विकेट गंवा दिए। बेन डकेत (39 रन, 50 गेंद, 5 चौके) और ओली पोप (27 रन, 44 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। यही वजह रही कि इंग्लैंड की टीम 30.5 ओवर में ही 112 रन बनाकर सिमट गई। इंडिया ए की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 21 रन देकर 4 और अक्षर पटेल और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
इंडिया ए: 172
इंग्लैंड लॉयंस: 112
Get Cricket News In Hindi Here.