विशाखापट्टनम में भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेला गया दूसरा एकदिवसीय मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में टाई हुआ। न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ए ने 269/9 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच को 42 ओवरों का कर दिया गया था। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स के शानदार 140 रनों की मदद से एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। टॉम ब्रूस ने 46 रनों की तेज़ पारी खेली थी। सिद्धार्थ कॉल ने तीन और कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए थे। जवाब में भारत ए का स्कोर 15वें ओवर में 84/5 हो गया था, लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (90) ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथी बल्लेबाज अंकित बावने (83*) के साथ 126 रन जोड़े। अय्यर के आउट होने बाद अंकित ने टीम की उम्मीदों को कायम रखा। आखिरी ओवर में भारत ए को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और सिर्फ एक विकेट बाकी था। अंकित बावने ने टीम को हार से बचाया और आखिरी ओवर में 10 रन आने से मैच टाई हुआ। टॉड एस्टल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। सीरीज का तीसरा एकदिवसीय कल विशाखापट्टनम में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड ए: 269/6 (ग्लेन फिलिप्स 140, सिद्धार्थ कॉल 3/65) भारत ए: 269/9 (श्रेयस अय्यर 90, अंकित बावने 83*, टॉड एस्टल 4/22)