तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक चार-दिवसीय मैच के पहले दिन भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को पहली पारी में 164 रनों पर समेट दिया है। जवाब में स्टम्प्स तक भारतीय टीम ने 129/2 का स्कोर बना लिया था। भारतीय टीम अभी पहली पारी के आधार पर 35 रन पीछे है, जबकि उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं। पहले दिन की समाप्ति तक क्रीज पर शुभमन गिल (66*) और अंकित बावने (6*) नाबाद थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की खराब शुरुआत रही। टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम और पीटर मलान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। मार्कराम को पहले ओवर में मोहम्मद सिराज ने जबकि मलान को चौथे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल में अपने विकेट गँवाए और आधी टीम महज 22 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराया, एशेज को किया रिटेन
मध्यक्रम में डेन पीट ने 33 और वियान मुल्डर ने 21 रनों का योगदान दिया और टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। इनके अलावा निचले क्रम में मार्को जनसेन ने 69 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 164 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कृष्णप्पा गौतम ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। पारी के 13वें ओवर में गायकवाड़ 30 रन बनाकर बोल्ड हो गये। अगले बल्लेबाज रिकी भुई और शुभमन गिल ने टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। भारत को दूसरा झटका 106 के स्कोर पर रिकी भुई के रूप में लगा। उन्होंने 26 रनों का योगदान दिया। एक छोर से कप्तान शुभमन गिल शानदार रंग में दिखाई दिये। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसके बाद गिल और अंकित बावने ने भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं पहुंचने दिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका ए: 164 (मार्को जनसेन 45*, शार्दुल ठाकुर 3/29)
इंडिया ए: 129/2 (शुभमन गिल 66*, लुंगी एनगीडी 1/18)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।