तिरुवनंतपुरम में खेले गये तीसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बारिश के खलल के कारण मैच 30 ओवरों का कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने मनीष पांडे और शिवम दूबे की शानदार पारियों की बदौलत 13 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। मनीष पांडे को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले खेलने उतरी मेहमान टीम को पांचवे ओवर में ही पहला झटका लगा, जब रीजा हेंड्रिक्स 9 रन बनाकर 28 के स्कोर पर दीपक चाहर का शिकार बने। सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े और टीम का स्कोर पचास के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान 11वें ओवर में 62 के स्कोर पर जबकि ब्रीट्ज़के 15वें ओवर में 92 के स्कोर पर आउट हुए।
यह भी पढ़ें :बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज मुश्किल में, भारत जीत की तरफ अग्रसर
मध्यक्रम में कप्तान टेम्बा बवुमा (27) और खाया जोंडो (21) ने पारी को संभाला। इसके बाद अंतिम के ओवरों में हेनरिक क्लासेन (44 रन, 21 गेंद) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में भारत को ऋतुराज गायकवाड़ (1) और रिकी भुई (0) के रूप में 5 के स्कोर पर दो शुरुआती झटके लग गये। अगले बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या भी 13 रन बनाकर सातवें ओवर में 26 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान मनीष पांडे ने ईशान किशन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की।
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 40 रन बनाकर 96 के स्कोर पर जॉर्ज लिंडे का शिकार बने। कप्तान मनीष पांडे ने जमकर बल्लेबाजी की और नीतीश राणा (13) के साथ पांचवें विकेट के लिए 37 और शिवम दूबे के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। पारी के 25वें ओवर में पांडे 81 रन बनाकर 174 के स्कोर पर आउट हो गये। अंत मे शिवम दूबे ने 28 गेंदो में नाबाद 45 रनों की आक्रामक पारी खेलकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। प्रोटियाज टीम से जॉर्ज लिंडे और एनरिक नॉर्टज़े ने दो-दो विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका ए: 207/8
इंडिया ए: 208/6
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।