IND A vs SL A, पहला अनाधिकृत टेस्ट: भारतीय टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 205 रन से हराया

Enter caption

बेलागवी के यूनियन जिमखाना ग्राउंड में खेले गए पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में इंडिया ए ने श्रीलंका ए को एक पारी और 205 रन से बुरी तरह हरा दिया। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित कर दी, जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 232 और दूसरी पारी में 185 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से राहुल चहर ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए।

इससे पहले श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर 83/4 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान अशान प्रियंजन और निरोशन डिकवेला ने पांचवे विकेट के लिए 111 रनों की शानदार साझेदारी की। अशान प्रियंजन ने 49 और निरोशन डिकवेला ने 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 232 रन बनाकर सिमट गई। इंडिया ए की तरफ से राहुल चहर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

फॉलोआन खेलने उतरी श्रीलंका की दूसरी पारी में भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज 4 रन पर ही टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। चौथे विकेट के लिए कप्तान अशान प्रियंजन और सदीरा समरविक्रमा के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। अशान प्रियंजन ने 39 और समरविक्रमा ने 48 रन बनाए। निरोशन डिकवेला सिर्फ 27 रन ही बना सके। इन बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। यही वजह रही कि पूरी टीम सिर्फ 185 रन बनाकर आउट हो गई और उन्हें एक पारी और 205 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। राहुल चहर ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया ए : 622/5 (अभिमन्यु ईस्वरन 233, प्रियांक पांचाल 160, अनमोलप्रीत सिंह 116*, विश्व फर्नांडो 2/83)

श्रीलंका ए पहली पारी 232, दूसरी पारी 185 (सदीरा समरविक्रमा 48, राहुल चहर 4/78)

Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications