भारतीय टीम को 14 जून से बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। उसी को ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के स्पिनर्स का सामना करने के लिए एक खास कदम उठाया है।नेट्स पर युजवेंद्र चहल और शिविल कौशिक भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास करा रहे हैं। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं और टीम मैनेजमैंट भी उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। यह ही वजह है कि रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के टीम में शामिल होने के बाद भी चहल और कौशिक को अभ्यास के लिए बुलाया गया। मंडे को अभ्यास के वक्त विकेट काफी हरी नजर आई और साथ ही हल्की बारिश भी थी। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने पिच पर खास ध्यान दिया, उसके बाद जाकर उन्होंने खिलाड़ियों को अभ्यास कराया। खराब मौसम के कारण चिन्नास्वामी के विकेट को कवर करके ऱखा गया है। इस बीच यह भी चर्चा चल रही है कि भारतीय टीम इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए किस तरह की विकेट तैयार करती है, क्योंकि अगर विकेट सूखा हुआ तो अफगानिस्तान टीम के स्पिनर्स (खासतौर पर राशिद खान और मुजीब उर रहमान) मेजबान टीम को काफी दिक्कत में डाल सकते हैं। चिन्नास्वामी की विकेट पर जो आखिरी मुकाबला हुआ था, उसमें स्पिनर्स ने ही डोमिनेट किया था। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मैच में 40 में से 26 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। हालांकि भारतीय टीम ने भी पहले अभ्यास सत्र में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और शिविल कौशिक के रूप में तीन अलग स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास किया। भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 14 जून से खेला जाएगा और निश्चित ही हर किसी को उम्मीद है कि इन दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच देखने को मिलेगा।