श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश और भारत के बीच कोलम्बो में चल रहा दो दिवसीय मैच दूसरे दिन ड्रॉ के रूप में समाप्त हो गया। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों को शानदार अभ्यास का मौका मिला। टीम इंडिया ने बल्ले से खुद को स्थापित करते हुए कुछ शानदार शॉट्स मैदान पर लगाए और 9 विकेट पर 312 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद मैच को ड्रॉ मान लिया गया। विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए। इससे पहले कल के स्कोर 135/3 से आगे खेलते हुए रहाणे ने अपनी पारी में 10 रन और जोड़ने के बाद अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के इरादे से रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया। कुछ देर बाद विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद 53 रन बनाकर रिटायर्ड आउट होने का निर्णय लिया। इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अपने बल्ले से प्रहार करते हुए अभ्यास मैच में खूब रंग जमाया। रोहित ने अपनी 38 रनों की पारी में 1 चौका और दो छक्के जड़े। धवन ने 48 गेंदों में 41 रनों की पारी में 7 चौके जमाए। ये दोनों बल्लेबाज भी रिटायर्ड आउट हुए। जब बल्लेबाजी का मौका ऋद्धिमान साहा को मिला, तो वे भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने 40 गेंदों में 2 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90 का रहा। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या (11) के रूप में एकमात्र बल्लेबाज आउट हुआ। उन्हें विथानाजे ने कौशल की गेंद पर कैच कर चलता किया। टीम इंडिया के चार बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए। टीम इंडिया ने सभी बल्लेबाजों के सहयोग से 9 विकेट पर 312 रन बनाए और मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हो गया। इस तरह भारत के लगभग सभी प्रमुख बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया और 26 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्रैक्टिस भी करने का अवसर मिल गया। श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश पहली पारी में महज 187 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 14 रन देकर 4 और रविन्द्र जडेजा ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष पहली पारी: 187/10 (गुनाथिलाका 74, कुलदीप यादव 14/4) भारत पहली पारी: 312/9 पारी घोषित (राहुल 54, कोहली 53, फर्नान्डो 21/2)