भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले साल फ्लोरिडा में खेला जाएगा टी20 मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले साल क्रिकेट विश्व कप के बाद फ्लोरिडा में टी20 मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड फ्लोरिडा में टी20 मैच के लिए प्लानिंग कर रहा है। क्रिकेट विश्व कप के तुरंत बाद इस मैच का आयोजन होगा। उत्तरी अमेरिका में हर साल कम से कम 2 टी20 मैच खेलने की नीति के तहत इस मैच का आयोजन होगा। हालांकि ये सीरीज कितने मैचों की होगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि हमारी नीति को बोर्ड का पूरा समर्थन मिल रहा है। अगले 5 साल तक हम लगातार उत्तरी अमेरिका में मैचों का आयोजन कराना चाहते हैं। यूएसए ही नहीं बल्कि कनाडा और अन्य जगहों पर भी मैचों के आयोजन की हमारी योजना है। उन्होंने कहा कि स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर से हमारी बात चल रही है। क्योंकि जब आप भारत के साथ वेस्टइंडीज में मैच खेल रहे होते हैं तो फिर आपको टाइमिंग का काफी ख्याल रखना होता है। भारतीय दर्शकों की सुविधा के लिए या तो मैच दिन की शुरुआत में ही खेलने होते हैं या फिर देर रात। वहीं अगर आप भारत में खेल रहे हैं तो भारतीय फैंस का हुजूम उमड़ पड़ता है, चाहे मैच सुबह 11 बजे से हो या फिर रात 9 बजे से। गौरतलब है भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में इससे पहले भी टी20 मैच हो चुका है, जिसमें कैरेबियाई टीम ने जीत हासिल की थी। उस मैच में के एल राहुल ने शानदार शतक लगाया था, उसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा कर रही है। उसके बाद भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। 2019 के क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में होना है, जिसके लिए मेजबान टीम को फेवरिट माना जा रहा है। अभी इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।