भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के एप्रोच पर सवाल उठाए हैं। माइकल वॉन के मुताबिक भारतीय टीम इस फॉर्मेट में काफी घिसी-पिटी क्रिकेट खेल रही है।ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 306/7 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम ने 48वें ओवर में 309/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। टॉम लैथम को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।भारत की हार के बाद पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ट्वीट करके न्यूजीलैंड टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा 'न्यूजीलैंड की टीम आपने काफी अच्छा खेला। 300 रनों को आपने 270 जैसा बना दिया। केन विलियमसन ने अपनी क्लास दिखाई लेकिन टॉम लैथम ने पूरा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। एक ओपनर के लिए मिडिल ऑर्डर में आकर सफल होना आसान नहीं होता है। भारतीय टीम ने सिर्फ पांच गेंदबाज खिलाकर बड़ी गलती कर दी।'भारतीय टीम पुराने जमाने की टीम लग रही है - माइकल वॉनवसीम जाफर के इस ट्वीट पर माइकल वॉन ने जवाब दिया 'भारत की टीम पुराने-जमाने की तरह लग रही है। आपको अगर सात नहीं तो कम से कम छह गेंदबाजी ऑप्शन की जरूरत होती है।'Michael Vaughan@MichaelVaughanThey are a dated ODI team .. you need at least 6 if not 7 bowling options .. twitter.com/wasimjaffer14/…Wasim Jaffer@WasimJaffer14Well played @BLACKCAPS 🏽 Made 300 look like 270. Williamson all class as always but Latham stole the show. Not easy for an opener to move down the order and still be successful. India missed a trick by just playing 5 bowlers. #NZvIND5050162Well played @BLACKCAPS 👏🏽 Made 300 look like 270. Williamson all class as always but Latham stole the show. Not easy for an opener to move down the order and still be successful. India missed a trick by just playing 5 bowlers. #NZvIND https://t.co/bcGnf6K5RyThey are a dated ODI team .. you need at least 6 if not 7 bowling options .. twitter.com/wasimjaffer14/…वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस हार को लेकर कहा कि जिस तरह की परिस्थितियों में हम थे वहां से 307 रन बनाना काफी अच्छा स्कोर था। निश्चित तौर पर कुछ चीजें हमारे लिए सही नहीं रहीं लेकिन हम इससे सीख सकते हैं। हम इस हार का एनालिसिस करेंगे और अगले मैच में नए आइडिया के साथ उतरेंगे।