ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहेगा : सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन साथ ही उन्होंने मेजबान टीम को सलाह दी है कि वह कंगारू टीम को हलके में न ले। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 23 फरवरी में पुणे में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के साथ होगी। यह भी पढ़े : सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज़ नहीं हैं विराट कोहली: मोहम्मद यूसुफ़ ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में ख़राब प्रदर्शन रहा, लेकिन उसने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में मात देकर अपना खोया विश्वास हासिल कर लिया है। एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज तेंदुलकर ने कहा, 'आखिरी चीज भारतीय टीम अपने विरोधी को कम आंकने की कोशिश करेगी और ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है। भारतीय परिस्थितियों में खेलना मुश्किल है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस बात का अंदाजा है जो भारतीय टीम के लिए सुखद बात है। भारतीय टीम अभी शानदार फॉर्म में है और उसे हर चीज को आसानी से नहीं लेना चाहिए।' तेंदुलकर ने आगे कहा, 'मुझे इसमें कोई शक नहीं कि हमारी टीम अपनी क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ है और समय रहने पर प्रदर्शन करती है। ऑस्ट्रेलिया का सामना करना कभी आसान नहीं रहा और इस बार भी उन्हें हलके में नहीं ले सकते। मगर मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पिछले दो वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और फ़िलहाल वह टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है। भारत के जोरदार फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसके सीरीज जीतने के सुनहरे अवसर हैं।

App download animated image Get the free App now