INDvENG 2016 : इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, भारत का पलड़ा भारी

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड टीम पर पूरी तरह हावी हो चुकी है। मेजबान टीम पहली पारी में 455 पर ऑलआउट हुई और इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक उसने पांच विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 49 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 12 और जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम अभी भारत के स्कोर से 352 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। आज भारत ने अपनी पारी 317/4 के स्कोर से आगे बढ़ाई। कल 151 रन पर नाबाद विराट कोहली आज अपने स्कोर में सिर्फ 16 रन का इजाफा कर सके और मोइन अली की गेंद पर स्टोक्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे अश्विन ने आज संभलकर खेला और अपना 8वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। अश्विन ने 95 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। उन्हें स्टोक्स ने विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। ऋद्धिमान साहा (3) और रविंद्र जडेजा (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। दोनों को मोइन अली ने LBW आउट किया। डेब्यू मैच खेल रहे जयंत यादव (35) ने दबाव की स्थिति में फंसी भारतीय टीम को संभाला और अश्विन के साथ 8वें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। दोनों ने भारत को 400 रन के पार लगाया। रशीद ने यादव को एंडरसन के हाथों कैच आउट कराया। उमेश यादव (13) को रशीद ने अली के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय पारी को ऑलआउट किया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और मोइन अली ने तीन-तीन विकेट लिए। आदिल रशीद ने दो जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत मोहम्मद शमी ने कप्तान एलिस्टेयर कुक (2) को क्लीन बोल्ड करके बिगाड़ दी। हसीब हमीद (13) और जो रूट (53) ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। तब लगा कि इंग्लैंड की टीम दमदार वापसी करेगी, लेकिन तभी जयंत यादव और साहा ने शानदार तालमेल के साथ हमीद को रनआउट कर दिया। इस दौरान जो रूट ने अपना 24वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 98 गेंदों में 6 चौको की मदद से 53 बनाए। अश्विन ने उन्हें लांगऑन पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड खेमे की चिंता बढ़ा दी। बेन डकेट (5) को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद जयंत यादव को मोइन अली (1) के रूप में अपना डेब्यू विकेट मिला। जयंत की गेंद पर अली को अंपायर ने LBW के लिए नॉटआउट दिया था, लेकिन विराट कोहली ने DRS का इस्तमाल किया और रीप्ले में साफ दिखा कि वो आउट हैं, लिहाजा अंपायर को अपना फैसला बदलकर आउट देना पड़ा। 80 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी को स्टोक्स और बेयरस्टो ने संभाला। दोनों ने स्टंप्स तक भारत को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी और इंग्लैंड ने 100 रन का आंकड़ा भी पार किया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो जबकि जयंत यादव और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली। मेजबान टीम का इरादा तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी समेटकर फॉलोऑन खिलाने का होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications