भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहला वनडे जीता था लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले दोनों ही मैच हार गए और उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ी। इस हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।
भारतीय टीम के सामने कई सारी समस्याएं हैं - दानिश कनेरिया
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठाए और कहा कि टीम अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने कहा "विराट कोहली ने फॉर्म में आने के लिए काफी समय लिया। हालांकि टीम में तब कोई बदलाव नहीं हुआ क्योंकि विराट कोहली की बात थी। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को आप क्यों बर्बाद कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की फिटनेस एक बड़ी समस्या है। वर्ल्ड कप तक वो फिट होंगे या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। भारतीय टीम अपने घर में वर्ल्ड कप खेलेगी लेकिन वो अभी तैयार नहीं हैं। भारत ने काफी खराब क्रिकेट खेला।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में बल्लेबाजी काफी चिंता का विषय रही। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। सूर्यकुमार यादव तीनों ही वनडे में जीरो पर आउट हो गए।