Asia Cup 2018: 5 खिलाड़ी जो भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए

एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है जबकि शिखर धवन नए उप-कप्तान होंगे। इसके अलावा, कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों पर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है। अंबाती रायडू और केदार जाधव की टीम में वापसी हुई है जबकि युवा तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद पहली बार टीम इंडिया में शामिल किये गए हैं। एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्डिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद इस लेख में हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे दुर्भाग्यवश टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे: 1. मयंक अग्रवाल 27 वर्षीय को एक विस्फोटक ओपनर के तौर पर जाना जाता है। वहीं साल 2017-18 का रणजी सीजन भी मयंक अग्रवाल के लिए बेहतरीन रहा था। उन्होंने इस सीजन में 1000 से भी ज्यादा रन बनाए। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2018 की नीलमी में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ शामिल किया। इसके अलावा इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी मयंक अग्रवाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में रन मशीन के तौर पर जाना जाता है। मयंक अग्रवाल ने 32 पारियों में 67.56 की औसत से 2162 रन बनाये हैं। रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक मयंक अग्रवाल ने हर टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें एशिया कप में नज़रअंदाज़ किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। 2. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले, ऋषभ पंत ने शायद यह नहीं सोचा होगा कि उन्हें आगामी एशिया कप में टीम में शामिल नहीं किया जायेगा। आश्चर्य की बात है कि आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली और बढ़िया स्ट्राइक रेट के बावजूद, उन्हें एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया। दो टेस्ट और चार टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पंत को अभी तक वनडे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। लगता है उन्हें भारत की वनडे टीम में खेलने के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा। 3. दीपक चाहर आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को पहली बार इंडिया 'ए' टीम में शामिल किया गया। जहां उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। आखिरकार जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम में खेलने का मौका मिला। हालांकि, वह काफी महंगे साबित हुए और उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला। शायद इसी वजह से उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। 4. उमेश यादव भारत के इंग्लैंड दौरे में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की चोटिल होने के कारण उमेश यादव को भारतीय टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभाली थी। हालाँकि उन्होंने टेस्ट सीरीज़ में बढ़िया गेंदबाज़ी की थी लेकिन लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के चोट से ऊबरकर टीम में वापसी करने के बाद, उमेश को एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया। 5. सुरेश रैना एक अन्य खिलाड़ी जो दुर्भाग्यवश एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए, वह हैं- सुरेश रैना। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी 20 सीरीज़ का हिस्सा होने के नाते, 31 वर्षीय बल्लेबाज़ सोच रहे होंगे कि उन्हें टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया, विशेष रूप से तब जब कप्तान कोहली को भी आराम दिया गया था। इंग्लैंड में खेली गई टी20 और वनडे सीरीज़ में उन्होंने औसत प्रदर्शन किया था। इसलिए शायद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में वापसी करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। लेखक: श्रीहरि अनुवादक: आशीष कुमार