टेस्ट मैचों में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि उनके पास ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक योजना है। उन्होंने यह भी खुलासा नहीं किया कि कि कंगारू खिलाड़ियों द्वारा की जाने वाली छींटाकशी पर उनका क्या जवाब होगा। उनके अनुसार "हमें नहीं मालूम कि वे स्लेज करने वाले हैं लेकिन हमारे पास उनके प्रत्येक खिलाड़ी के लिए योजना है।" रहाणे ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा "कौशल की दृष्टि से, या छींटाकशी के नजरिये से, हम यह बताएंगे नहीं। मेरा विश्वास करो, हमारे पास उनके प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक योजना है। उन्हें मानसिक खेल खेलना आता है, इसलिए उन्हें वो करने दें। हमारा लक्ष्य खेल के हर हिस्से में उन पर हावी होना है।" मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि भारत को अपने मजबूत पक्षों पर एकाग्रता दिखानी चाहिए न कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से चिंतित होना। उन्होंने कहा कि कंगारूओं के खिलाफ वे सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे। स्टीव स्मिथ ने सार्वजनिक रूप से अपनी टीम को मैदान पर स्लेजिंग करने की खुली छूट प्रदान की है। डेविड वॉर्नर इस आइडिया पर सहमत नहीं हुए, खासकर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के सामने जो अपशब्द कहने पर आक्रामक हो जाते हैं। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के स्लेजिंग प्लान को अलग करते हुए इस पर ध्यान दिलाया कि भारत को उनकी इस नीति पर चिंतित होने की जरुरत नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में हुए एकमात्र टेस्ट के लिए करुण नायर के स्थान पर रहाणे की चोट के बाद वापसी हुई थी, इसमें उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद रहाणे आत्म-विश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं, और इस फॉर्म को वे आगे भी कंगारूओं के खिलाफ सीरीज के दौरान बरक़रार रखना चाहेंगे। पहले टेस्ट को लेकर रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम इसमें जीत दर्ज करने के बाद शानदार लय के साथ बचे हुए मैचों में भी उसी तरह खेलेगी। उन्होंने कहा "हमारे लिए, क्षमता के अनुरूप खेलना महत्वपूर्ण होगा। इस समय टीम के रूप में हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर मुझे पूरा भरोसा है और मोमेंटम इसमें अहम रहेगा। अगर हमने पहले मैच में ऐसा किया, तो इसे हम आगे के मैचों में उसी लय को बरक़रार रख पाने में समर्थ होंगे।"