ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर इयान हिली का मानना है कि विराट कोहली पर कप्तानी का दबाव बढ़ने की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच गर्मा-गर्मी बढ़ते देख हिली ने कहा कि कोहली का बर्ताव स्वस्थ नहीं है और उन्हें अपने विरोधियों का अधिक सम्मान करने की जरुरत है। मेलबर्न रेडियो स्टेशन एसईएन से बातचीत में इयान हिली ने कहा, 'कोहली पर दबाव बढ़ने लगा है। मेरे मन में उनका सम्मान कम होने लगी है। वह न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और अंपायरों का सम्मान नहीं कर रहे हैं, लेकिन मेरे ख्याल से वह अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भी दबाव बना रहे हैं। आप यह दबाव रविचंद्रन अश्विन के चेहरे पर स्पष्ट देख सकते हैं। मेरे ख्याल से कोहली में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्हें अपने विरोधियों की इज्जत करना जरुरी है। स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने जो बर्ताव किया, वह स्वीकृत नहीं हैं।' विराट कोहली का पिछली चार टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने पिछली चार टेस्ट सीरीज में चार दोहरे शतक जड़े हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा है। मौजूदा सीरीज की तीन पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ 25 रन बनाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को विराट कोहली को कंगारू खिलाड़ियों से कई बार उलझते हुए देखा गया। पहले उन्होंने मैट रेनशॉ से विवाद किया और फिर डेविड वॉर्नर के विकेट के बाद बहुत ही जोशीला जश्न मनाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन 87 रन की बढ़त हासिल करते हुए भारत पर दबाव बनाया था। हालांकि, भारत ने साहसिक प्रयास करते हुए स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया पर 127 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मेहमान टीम का पलड़ा फ़िलहाल मैच पर मजबूत नजर आ रहा है। अब यह देखना रोचक होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाएगी या फिर भारत 1-1 से बराबरी करने में कामयाब होगा।