भारतीय टीम सीरीज में करेगी वापसी : माइकल क्लार्क

पुणे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और सीरीज जीतेगी। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मेजबान देश को बाकी मैचों के लिए अच्छी पिचें तैयार करने की सलाह देने के बाद क्लार्क ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा "हारने के बाद कोहली अच्छा बोले, वे ईमानदार और खुले हुए थे। भारत अगले टेस्ट में सुधार करने का सोचेगा। मुझे लगता है कि यह उनकी कप्तानी का अच्छा टेस्ट था। वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं, जो दर्शाया है तथा वे टीम को वापसी कराने के लिए एक अच्छे कप्तान भी हैं। इसलिए मैं बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट का इंतजार नहीं कर सकता। यह कहना जल्दी होगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत जाएगी।" पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया की तारीफ़ करते हुए कहा "पहले की ऑस्ट्रेलियाई टीम और इसमें फर्क यह है कि स्टीव ओकीफ और नाथन लायन सटीक रहे। अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इसी तरह सटीक गेंदबाजी करते हैं, तो भारत स्पिन पिचें बनाने में घबराएगा। यह बहुत अच्छी भारतीय टीम है लेकिन मेरी सलाह यह होगी कि वे ऐसी पिचों पर न खेलें। भारत के लिए अच्छी पिचों पर खेलते हुए मैच को पांचवें दिन तक ले जाने पर मौका होगा, जैसा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया था। यह भी पढ़ें : पुणे टेस्ट में हुई अब तक की सबसे बुरी हार : सुनील गावस्कर गौरतलब है कि पुणे की पिच पहले सत्र से ही स्पिनरों को मदद करने लगी थी, इसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पर हावी होना शुरू कर दिया था उनके गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, तो उनके फील्डरों ने मौकों को भुनाया और मेजबान टीम को 333 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ को मैच में 12 विकेट मिले। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विराट कोहली के शब्दों की तारीफ़ करने के अलावा आने वाले मैचों में टीम इंडिया की वापसी का भी समर्थन किया है। सीरीज का दूसरा मैच 4 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होगा।