ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 मार्च से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली और उनकी टीम की वापसी की उम्मीदों को खारिज नहीं किया है। भले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले पारी में बिना खाता खोले तथा दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हुए हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का मानना है कि वह दमदार वापसी करेंगे। स्टार्क ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमें पता है कि विराट कोहली हमारे लिए शेष सीरीज में प्रमुख विकेट हैं। इस सीरीज को जीतने के लिए हमें विराट को 6 बार और आउट करना है। हमें पता है कि वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। वह इस वर्ष बहुत रन बना चुके हैं। हमें उनकी दमदार वापसी की चिंता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हमें पता है कि वह बड़ी पारी के साथ दमदार वापसी कर सकते हैं, लेकिन उनके ऊपर फ़िलहाल मैं पुजारा को आउट करने पर ज्यादा ध्यान लगा रहा हूं।' विराट कोहली पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए। वह दोनों पारियों में कुल मिलकर 13 रन बना सके और मेहमान टीम ने 333 रन के विशाल अंतर से मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। यह ऑस्ट्रेलिया की भारत में 2004 के बाद से पहली टेस्ट जीत रही। भारत का बल्लेबाजी क्रम दोनों ही पारियों में बुरी तरह बिखरा। मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में पुजारा और कोहली को जल्द आउट करके मेहमान टीम की पकड़ मजबूत की थी। भले ही कोहली पहले टेस्ट में फ्लॉप हुए हो, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह अपना सबकुछ झोंककर शानदार लय हासिल करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट से बचकर रहना चाहेगी। मिचेल स्टार्क को लगता है कि 28 वर्षीय कोहली पहले टेस्ट के ख़राब प्रदर्शन को भुलाकर दूसरे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करेंगे। याद हो कि आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और मिचेल स्टार्क एकसाथ खेल चुके हैं।