भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम चयन के लिए हार्दिक पांड्या के अलावा सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि 4 मार्च से यह मैच बेंगलुरु के एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। 28 वर्षीय कोहली ने अंतिम 11 के बारे में कुछ भी स्पष्ट करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन और मेरे पास कुछ संयोजन है और उसके हिसाब से हम तय करेंगे कि कौन सी टीम श्रेष्ठ होगी। प्रेस वार्ता में कोहली ने कहा "चयन के लिए हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें कंधे में जरा सी दिक्कत है, इसलिए वे उपलब्ध नहीं हैं। बाकी टीम है। मैं संयोजन को बाहर नहीं जाने देना चाहता। हम दो और तीन संयोजन के बारे में सोच रहे हैं न कि सिर्फ एक प्रारूप के बारे में, और उसी के अनुसार देखेंगे कि क्या फिट रहता है।" जब स्टीव स्मिथ को रोकने की योजना पर पूछा गया तो कोहली ने कहा कि सिर्फ स्मिथ को रोकने पर उनकी टीम का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम को नियंत्रित रहने वाली चीजें करनी होंगी। बकौल कोहली "हमारा ध्यान सिर्फ उन पर नहीं है। टेस्ट जीतने के लिए पूरी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलना होगा, इसकी हमने पहचान की है। हम मौकों को नहीं भुनाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि कोई कितने रनों पर जाकर ख़त्म होगा।" यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यू जैकमैन ने टीम इंडिया के फैंस और कप्तान विराट कोहली को दिया विशेष संदेश अगस्त 2015 के बाद कप्तान के रूप में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पुणे में हुआ पहला टेस्ट हारने के बाद भारत के लिए वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट जीतने की चुनौती है। कंगारू टीम आत्म-विश्वास के लबरेज है। केएल राहुल की चोट तथा अजिंक्य रहाणे की स्पिन के विरुद्ध दिक्कतें मेजबान टीम के लिए चिंता का विषय है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 4 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच हुए पहले टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।